New Ad

सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल फ्री, अंत्योदय को चीनी 18 रु. किलो : सत्यवीर सिंह, डीएसओ

0
बस्ती (उ.प्र.)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अगस्त के सापेक्ष 20 से 31 अक्टूबर तक जिले के सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा. चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को जुलाई, अगस्त व सितम्बर के सापेक्ष तीन किलो चीनी 18 रु. किलो की दर दिया जाएगा। सभी वस्तुएं ई पॉस मशीन के माध्यम से ही वितरण की जाएंगी। कोटेदार कार्डधारकों को पर्ची उपलब्ध कराते हुए वस्तुओं का वितरण करेंगे। यह वितरण आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के कार्यालय पत्र संख्या-4071, दिनांक-17.10.2022 के अनुपालन में सुनिश्चित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा. चावल का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।अन्त्योदय योजना के सभी कार्डधारकों को प्रति कार्ड 03 किग्रा. चीनी रू. – 18/- प्रति किग्रा. की दर से वितरण कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारक दीपावली पर्व से पहले विक्रेता की ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर खाद्यान्न एवं चीनी प्राप्त कर लें। डीएसओ श्री सिंह ने सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि दीपावली से पहले अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर खाद्यान्न के साथ चीनी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन दुकान खोलकर सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न आदि का वितरण किया जाना सुनिश्चित करेगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर होगी। इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओ हेतु मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन (प्रॉक्सी) के माध्यम से वितरण सम्पन्न कराया जा सकेगा।
सत्यवीर सिंह ने बताया कि चीनी का वितरण पोर्टबिलिटी की सुविधा में अनुमन्य नही होगा, अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को चीनी अपनी मूल दुकान से ही प्राप्त होगी। समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि वह वितरण समाप्त होने तक अपनी उचित दर दुकानें खुली रखेंगे एवं नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण करेगें। घटतौली की शिकायत की जांच एवं पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक उपभोक्ता जब खाद्यान्न लेने आये तब ई-पॉस मशीन पर अंगूठा उपयोग करने से पूर्व उसके हाथो को अच्छी तरह से सैनेटाईज कराया जाये। साबुन एवं पानी आदि की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। उचित दर दुकानों पर एक समय मे अधिक उपभोक्ता न बुलाये जाये तथा भीड़ किसी भी दशा मे न लगने दी जाये। उन्होंने जनसामान्य से अपील किया है कि खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अपने चेहरे को मास्क से अच्छी तरह से ढक कर आयें तथा कम से कम दो गज की दूरी अवश्य रखी जाये। जिससे कि इस कोविड महामारी से जीवन की सुरक्षा हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में सम्मिलित समस्त उपभोक्ताओं से कहा है कि वह सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपनी अपनी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें। यदि कोई उचित दर विक्रेता आवश्यक वस्तुएं नही देता है तब अपनी तहसील में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले के समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को अपने स्तर से उपरोक्त बिन्दुओं का प्रचार – प्रसार करते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिले के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वह अपनी राशन की दुकान खुली रखेगें तथा कार्डधारकों को समस्त सूचनाओं से अवगत करायेगें एवं नियमों का अनुपालन करते हुये एवं व्यवस्था बनाकर वितरण किया जाना सुनिश्चित करेगें एवं कार्डधारको को टोकन सिस्टम से खाद्यान्न उपलब्ध करायेगें, जिससे कि दुकानो पर भीड़ न लगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.