अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के कुशल नेतृत्व से अलीगढ़ जनपद के लिए आज एक और राहत भरी खबर है। अलीगढ़ के श्री सलीम हाथी वाला पुल,मो. अहमद शाहजमाल रोड,बसीम उसमानपडा,कासिफ़ा(महिला) उसमानपडा, गुलशन सरायनीर देहलीगेट,(निर्मला देवी टप्पल मेडीकल कॉलेज से डिस्चार्ज) आखिरकार कोरोना से जंग जीत ही ली और आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। उन्होंने ने कहा कि आज वह स्वस्थ है तो इसके लिए अलीगढ़ के डीएम, एसएसपी, सीडीओ, सीएमओ सहित कोरोना योद्धा है जो दिन रात मेहनत कर कोरोना मरीजो की सेवा में लगे हैं। मरीजों ने बताया कि यहां अस्पताल में खाने पीने, साफ सफाई, साबुन, सेनिटाइजर तत्काल उपलब्ध होता है तथा मरीज को कोई परेशानी नही होती। इसी का परिणाम है कि आज वह ठीक होकर अपने घर जा रहा है। कोरोना मरीज पॉजिटिव आये थे और तब से एल1 अस्पताल हरदुआगंज में भर्ती थे। उनकी लगातार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आईं है जिसके पश्चात आज उन्हें सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।