New Ad

डीएम ने गौ आश्रय केंद्र का किया निरीक्षण, अधूरा निर्माण देख भड़के

0

 

कर्मचारियों को लगाई कड़ी फटकार

त्रिलोकपुर बाराबंकी  : कोरोनॉ वायरस से छुटकारा पाकर काम पर लौट जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह ने सोमवार को नेबलट फार्म स्थित जिले का सबसे बड़ा निर्माणाधीन वृहद पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गति धीमी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के शख्त निर्देश दिए। और गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते की जिले का सबसे बड़ा है गौ आश्रय बीडीओ बंकी के मुताबिक वृहद गौ सरणकधम केंद्र निबलेट फार्म जिले का सबसे बड़ा केंद्र है। वर्तमाना में यहां 376 जानवर है दो अतिरिक्त सेड जिसमे 100 जानवरो की क्षमता है जिसका निर्माण चल रहा है। जो क्रिटिकल गैप फंड से 29 लाख 84 हजार के अलावा मनरेगा से 7 लाख 50 हजार लग रहे है। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीडियो बंकी एडीओ पंचायत मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.