New Ad

मोहारीपुरवा से पटेलनगर जमुरिया तक नाला पास

0

 

भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण

बाराबंकी :  सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के प्रयासों तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मोहारीपुरवा से पटेलनगर, सतोखर तालाब होते हुए जमुरिया नाले तक का नाला पास हुआ। इस प्रस्तावित नाले में दशहराबाग मोहल्ले के पानी के निकास का प्राविधान नही था तथा बाराबंकी हैदरगढ़ रोड तक पहुचंते-पहुँचते ऊंचाई काफी बढ़ जाने के कारण नाले की गहराई लगभग तीन मीटर हो जाती। जिससे नाले की सफाई के कार्य में भी काफी दिक्कते आती तथा पानी का निकास सही ढंग से नही हो पाता। आज सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज और पीडब्लूडी के अभियंताओं के साथ प्रस्तावित नाले के मैप के अनुसार मौके पर पहुँचकर पैदल निरीक्षण किया और दशहरा बाग क्षेत्र का पानी भी इसी नाले में निकल जाये इसके लिए प्राविधान करने के दिशानिर्देश अधिकारियों को दिए, तथा वहाँ उपस्थित अभियंताओ के द्वारा बताया गया कि दशहरा बाग के तालाब के पास ही शम्पवेल बनाकर उसमे 35 हार्स पॉवर के 3 जेड पम्प लगाये जायेगे, जिसके माध्यम से पानी को निकाला जायेगा

उक्त शम्पवेल और नाले में मोहल्ले की सभी छोटी व बड़ी नालियों को मिलाया जायेगा। जिससे किसी भी मोहल्ले में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इस अवसर पर आशुतोष अवस्थी, सौरभ शुक्ला, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.