चित्रकूट: विद्युत वितरण निगम चित्रकूट के अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल के निर्देशन में प्रवर्तन दल (विजलेंस टीम) ने बिजली चोरी रोकने को सघन चेकिंग अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता श्री मित्तल ने बताया कि अभियान के दौरान जनवरी माह में 51 लोगो के विरुद्ध चोरी का मुकदमा, 20 उपभोक्ताओं से 15 लाख 74 हजार 453 रुपये बकाया राजस्व की वसूली, 16 लोगो से 38 हजार सम्मन शुल्क और 53 हजार 506 रुपये राजस्व जमा कराया गया।
इसके अलावा प्रवर्तन दल ने 18 नये कनेक्शन लगवाने के साथ-साथ 15 बकायादारो के कनेक्शन कटवाये गये। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बिजली चोरी किसी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। चोरी करते पकड़े जाने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने के साथ-साथ समय से बिलो की अदायगी करने की अपील की है।