चित्रकूट: पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण मे सतत संघर्षरत बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय मे एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक मे पृथक राज्य निर्माण की मांग की गई और कहा है कि क्षेत्र का विकास अलग राज्य निर्माण से ही संभव हो सकेगा। बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय महामंत्री डा विजय कश्यप ने कहा कि अलग राज्य की लडाई वर्षो से चली आ रही है हमारी मांग को निरंतर नजरदांज किया जाता है
जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हमारा जन्मसिद्व अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे। राज्य के बाद ही समुचित विकास संभव है उन्हे लोगो को प्रतिनिधि बनाया जाये जो पृथक राज्य के पक्ष मे हो। महामंत्री कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि कमर कसकर तैयार हो जाये सरकार के खिलाफ लडाई लडने का अब समय आ गया है।
जिला संयोजक शंकरमणि वर्मा ने कहा कि सभी सरकारो ने बुन्देलखण्डियो का दोहन किया है हमे पृथक राज्य का झूंठा आश्वासन कई बार मिल चुका है लेकिन धरातल पर कहीं काम नजर नही आ रहा जो लोग पृथक राज्य के पक्ष मे हो उन्ही का राजनैतिक टीकाकरण किया जाना चाहिये।
जो लोग विकास के मुखौटे को लगाकर अपने राजनैतिक रोटियां सेक रहे है वह किसी मुगालते मे न रहे। आगामी पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, प्रधान, सदस्य, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा अपने बैनरतले लडायेगी। अंत मे उन्होने कहा कि जल्द से जल्द प्रत्याशियो का चयन कर घोषणा की जायेगी।
इस मौके पर प्रवेन्द्र शुक्ला, वेदप्रकाश तिवारी, सदानन्द चतुर्वेदी, अजय शुक्ला, दिलीप त्रिपाठी, जुनैद हुसैन खां, राजीव सेन, ब्रजेश साहू, शिवबरन याज्ञिक, शिवप्रताप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।