चित्रकूट: खेल से बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका भविष्य उज्ज्वल होता है । इस प्रतियोगिता में पांचों ब्लाकों के सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है खेल से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होता है फौज, पुलिस, सीआरपीएफ, एनडीए सीडीएस में जाने का मौका मिलता है । जो बच्चे ब्लाक से लेकर स्टेट तक लगातार जीतते चले जाते हैं उनका बहुत ही स्वर्णिम भविष्य होता है वह गांव और जिले का नाम रोशन करते हैं।
खेल से बच्चों की शारीरिक फिटनेट अच्छी होती है शरीर निरोग होता है। जो बच्चे यहां से जीत कर जा रहें हैं उन्हें अग्रिम शुभकामनायें वह जिले का नाम रोशन करें। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड में अभिलाष त्रिपाठी प्रथम, अखिल दिव्य द्वितीय व जानकी रैकवार तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में मो नसीम प्रथम, गनेश द्वितीय, बैजनाथ तृतीय रहें। 200 मीटर दौड में अखिल दीव्य सोनी प्रथम, जानकी रैकवार द्वितीय व राजेन्द्र द्विवेदी तृतीत रहे। 1500 मीटर दौड में सामथ्र्य मिश्रा प्रथम, चुन्नू प्रजापति द्वितीय व जगदीश तृतीय रहें। कबड्डी में कर्वी विजेता और उप विजेता मानिकपुर रहा। बालिका वर्ग में 100 दौड़ में फूलमती प्रथम, खुशनूर द्वितीय व बन्दना कुशवाहा तृतीय रहीं।
200 मीटर दौड में फूलमती प्रथम, खूशनूर बानो द्वितीय व खूशबू तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड में फूलमती प्रथम, खूशबू द्वितीय व अनन्या तृतीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में खुशनूर बानो प्रथम, खूशबू द्वितीय व खुशबूदेवी तृतीय रहीं। ऊंची कूदी में शीलू प्रथम , वन्दना द्वितीय व दीपा तृतीय रहीं। बालीबाल में पहाड़ी विजेता रामनगर उप विजेता रहा। कबड्डी में विजेता पहाड़ी उप विजेता मानिकपुर रहा।
निर्णायक की भूमिका में व्यायाम प्रशिक्षक मतगंजन प्रसाद कुशवाहा, जिला व्यायाम शिक्षक दयानन्द सिंह, हाकी कोच श्यामसुन्दर यादव, संजय यादव, सर्वजीत सिंह, प्रियंका सिंह, अवधेश सिंह,, सीमा सिंह, दीपक कुमार, कीर्तिरानी, प्रेमनरेश, छेदीलाल, रामसुमुख, विनोद सिंह, अवधेश कुंमार सिंह, सिद्धार्थ निगम, बाल गोविन्द, अमृतलाल, जयसिंह, सुनीता यादव रहे। सभी विजेता टीमों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीकेशन सिंह ने किया। व्यायाम प्रशिक्षक मतगंजन प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि जो टीमें यहां से जीती हैं वह मण्डल के लिये तैयार रहें। 24 जनवरी को पांचों ब्लाकों के 16 वर्षीय बच्चों की राजकीय स्पोटर््स स्टेडियम सोनेपुर में प्रतियोगितायें सम्पन्न होगी।