पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम व दूसरे दिन उमड़ी प्रत्याशीयों की भीड़ प्रत्याशी दिखे उत्साहित
धनपतगंज,सुल्तानपुर : नामांकन के अंतिम व दूसरे दिन धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय में प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी रही । इस बार प्रत्याशियों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। वहीं नामांकन प्रक्रिया को शांति रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत *धनपतगंज एसओ मनोज शर्मा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से निरक्षण करते दिखें। वहीं शांति ब्यवस्था को लेकर हलियापुर व धनपतगंज थाने की भारी सँख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहीं । वही इन सबके बीच नामांकन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई। नामंकन में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 183 ग्राम प्रधान के 386 व ग्राम पंचायत सदस्य के 607पर्चे प्रत्यशियों द्वारा दाखिल किए गए ।
पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में सुनी समस्याएं
सुल्तानपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनी गयी और सम्बंधित को निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये । डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
यूपी 112 सराहनीय कार्य बच्ची को दिलवाया चप्पल
सुल्तानपुर : पीआरबी 4437 के चालक बसन्त राज उपाध्याय ने एक जरूरतमंद की मदद की। पीआरबी अपने निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थी तभी एक छोटी बच्ची जो बोल और सुन नहीं सकती थी, उसने इशारों में बताया कि मेरे पास में चप्पल नहीं है। पीआरबी के चालक ने तत्काल बच्ची को दुकान से नया चप्पल दिलाया। बच्ची बहुत खुश हो गई और लोग मौजूद लोगों ने बहुत धन्यवाद दिया और भूरी भूरी प्रशंसा की।
चुनाव कार्यालय का सांसद ने किया उद्घाटन
कुड़वार,सुल्तानपुर : सांसद मेनका संजय गांधी ने बबिता तिवारी वार्ड संख्या 29 के पंचायत चुनाव कार्यालय कुड़वार का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय से भाजपा समर्थित उम्मीदवार बबिता तिवारी को जिताने की अपील की।इस मौके पर अखिलेश तिवारी, पूजा जायसवा जिलाउपाध्यक्ष नंदिनी सिंह जिला मंत्री महिला मोर्चा, जगजीत सिंह छंगू सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,निभा श्रीवास्तव, सुनीता पाठक मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, महाबीर श्रीवास्तव, अवधेश शर्मा, अवधेश पाठक,नरेंद्र तिवारी, राम चन्द्र तिवारी ,अशोक यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।