New Ad

KANPUR BREAKING NEWS

0

कोरोना को लेकर किसी तरह की भी लापरवाही पर होगी कार्रवाई  

अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने दिया निर्देश  

कानपुर : शहर में कोरोना की स्थिति भयावह हो गयी है रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए सर्किट हाउस में मंत्रियों के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बैठक की। इस दौरान शहर में कोरोना को लेकर किसी तरह की भी लापरवाही पर कार्रवाई करने और अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

निजी अस्पतालों में भी कोविड के इलाज की सुविधा शुरू कराएं  

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सभी लोग मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करना अति अनिवार्य है,जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस दौरान सरकारी अस्पताल में कोविड के सारे मानक पूरे होने का निर्देश भी दिया गया। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्यपरिवार कल्याण जय प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार शुक्रवार को सुबह 10:55 पर सर्किट  हाउस पहुंचे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रमुख़ सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार के साथ सर्किट हाउस में बैठक शुरू की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यवस्था को और दुरुस्त करें। निजी अस्पतालों में भी कोविड के इलाज की सुविधा शुरू कराएं। लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए और ये क्यों बढ़ रहे हैं,इसका मुख्य कारण क्या है,क्यों संक्रमण काबू होने के बाद एक दो महीने में फिर बढऩे लगा। इस पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर पुलिस आयुक्त असीम अरुण, डीएम आलोक तिवारी,सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 शिक्षक के खाते से 43 हजार उड़ाए

कानपुर :  साइबर ठग ने बैंककर्मी बनकर शिक्षक के खाते से 43 हजार रुपये पार कर दिए। सनिगवां निवासी अंशुमान सिंह का एसबीआई में खाता है। उन्होंने मार्च में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। बीते दो अप्रैल को उनके पास क्रेडिट कार्ड आया। इसके बाद बुधवार को उनके पास एक कॉल आई। खुद को बैंककर्मी बताते हुए कॉलर ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने की बात कहकर अंशुमान से सारी डिटेल ले ली। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में करीब 43 हजार रुपये की ऑनलाइन शापिंग का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

नाइट कर्फ्यू लगने से पहले तरावीह खत्म कर ले  

कानपुर :  रमजान में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अमल करें। नाइट कर्फ्यू लगने से पहले तरावीह खत्म कर ले । सड़कों न घूमें। रमजान को लेकर कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी ने अल शरिया हेल्पलाइन शुरू की है। मुफ्तियों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी के अध्यक्ष मुफ्ती इकबाल अहमद कासमी, महासचिव मौलाना खलील अहमद मजाहिरी ने कहा कि रमजान में रोजा,फितरा,जकात आदि को लेकर आने वाले मसलों के हल के लिए अल शरिया हेल्पलाइन शुरू की है। इसमें 14 मुफ्तियों का पैनल सवालों के जवाब देगा।

शार्ट सर्किट की वजह से बेकरी और जनरल स्टोर में लगी भीषण आग   

कानपुर :  जाजमऊ स्थित सरैया बाजार में शार्ट सर्किट की वजह से बेकरी और जनरल स्टोर में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। आग से दोनों दुकानदारों का करीब छह लाख रुपये का माल जलकर राख हुआ है। जाजमऊ सरैयां निवासी मोहम्मद नौशाद की अरमान ट्रेडर्स के नाम से बेकरी है। उनकी दुकान के बगल में इसरार खां उर्फ पप्पू का जनरल स्टोर है। नौशाद ने बताया कि रात 10 बजे वह और पप्पू दुकान बंद करके घर चले गए थे।

देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गए,जिससे बेकरी का सारा सामान जलने लगा।

आग ने पप्पू की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर इलाके के लोगों को जानकारी हुई। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी दी। साथ ही सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल की एक गाड़ी पहुंची और करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नौशाद ने बताया कि दोनों दुकान में आग से करीब छह लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया है। जाजमऊ चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.