New Ad

Barabanki Breaking News

0

ग्रीन गैंग पर्यावरण को लेकर लोगो को किया गया जागरूक

बाराबंकी : रिमझिम बरसात में भी पर्यावरण सैनिकों ने ग्रीन गैंगध्पर्यावरण सेना की हरियाली मुहिम के तहत सम्पूर्ण जनपद में बरगद के वृक्ष रोपित किये। गुरुवार को अभियान अध्यक्ष सदानन्द वर्मा की प्रेरणा से बरगदही अमावस्या के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष  संतोष सिंह के नेतृत्व में सरस्वती विद्या इण्टर कॉलेज में बरगद का पेड़ लगाया गया। साथ में आलोक वर्मा,ललराम चैधरी, देवीशरण गुप्ता, आलोक वर्मा, प्रधानाचार्य राम कृपाल पांडेय, मयाराम चैधरी, नरेंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता, नगर संघचालक डॉ0आर.एस. गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। पर्यावरण सैनिक कुलदीप कुमार वर्मा ष्त्यागीष् की प्रेरणा से बंकी ब्लॉक स्थित ग्राम दरामनगर में  रेखा वर्मा और संगीता वर्मा द्वारा बरगदही आमावस्या के पावन पर्व बरगद का पेड़ रोपित किया गया।

बंकी विकास खण्ड के ग्राम भनौली में अभियान अध्यक्ष सदानन्द के नेतृत्व में पर्यावरण सैनिक नित्यानंद व मुकेश वर्मा, रमाकांत, दिनेश मिस्त्री द्वारा जूनियर हाईस्कूल के परिसर में बरगद का वृक्ष रोपित किया गया। विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम सराय पुरखू मे पर्यावरण सैनिक नवीन कुमार के नेतृत्व में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान गजराज रावत द्वारा नीम का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार, प्रिया, रेखा, रवींद्र, रामरूप, ऋषि कुमार, आशुतोष पांडे आदि मौजूद रहे। विकास खंड सिद्धौर के ग्राम पंचायत उस्मानपुर में बरगदही अमावस्या के पावन अवसर पर अभियान जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार एसजी वर्मा की प्ररेणा से पंकज कुमार ग्राम प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन में बरगद का पेड़ रोपित किया गया।

इस अवसर पर राजेश कुमार कुसमेश, जितेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार अभय राज, सुभाष कुमार इत्यादि लोग मौजूद रह। विकास खण्ड हरख के ग्राम दौलतपुर में प्रधान प्रतिनिधि व पर्यावरण सैनिक अनुज वर्मा के नेतृत्व में सतीश कुमार, रामकुमार व अरविन्द यादव ने बरगद के पेड़ लगाए। विकास खण्ड बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम पूरे अमेठिया में अभियान के तहसील प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में सर्वाधिक प्राणवायु प्रदान करने वाले बरगद व आम, अमरूद के पेड़ पर्यावरण सैनिक आयुष सिंह, अतुल सिंह, आकाश व यश द्वारा छतरी लेकर रिमझिम हो रही बारिश के दौरान रोपित किए गए। विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम पूरे चोरई में पर्यावरण सैनिक श्रीचंद वर्मा की प्रेरणा से सुनीता वर्मा, कान्ति देवी, सीतू ने बरगद रोपित कर पूजन किया। इस अवसर पर ग्रीन गैंग संस्थापक प्रदीप सारंग ने बताया कि खराब मौसम के कारण अनेक बरगद रोपण स्थगित हुए हैं जिन्हें इसी सप्ताह लगाया जाएगा।

संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

मसौली बाराबंकी : दसवीं वाहिनी सभागार में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उ.प्र. पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के तत्वाधान में वाहिनी परिवार कल्याण की अध्यक्षा अन्विता प्रसाद पत्नी यमुना प्रसाद पुलिस अधीक्षक, सेनानायक 10वीं वाहिनीं पीएसी की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जागरूकता गोष्ठी में वामा सारथी अध्यक्षा ने आवासीय परिसर की औरतों एवं बच्चे, बच्चियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु हैण्ड सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित करते हुए कहा कि कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालन करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। पुलिस अधीक्षक सेनानायक यमुना प्रसाद द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत वाहिनीं दलों में ड्यूटीरत जवानों के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु सभी दलों को हैंड सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स, फेस शील्ड, पीपीई किट, सोडियम हाइपो क्लोराइट, हैंडवाश, हार्पिक, बर्नोल, फिनाइल व साबुन का वितरण भी किया गया। इस दौरान उपसेनानायक प्रबल प्रताप सिंह, सहायक सेनानायक ताहिर हुसैन, सहायक सेनानायक राम रतन, डॉ. श्वेता सिंह, शिविरपाल, सूबेदार सैन्य सहायक राजपति यादव, दिनेश कुमार पांडेय व वाहिनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।

इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी ने वितरित किया माॅस्क

बाराबंकी : इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी बाराबंकी ने फरियादियों व पुलिस जनों के लिए पंकज सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए। रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग के नेतृत्व में प्रबन्ध समिति सदस्य धर्मेन्द्र पटेल, सदानन्द वर्मा, रमेश चन्द्र रावत, अब्दुल खालिक, मनोज स्वतंत्र, फरहान अमीन ने फैजाबाद रोड स्थित पटेल मूर्ति के पास ट्रैफिक पुलिस को सेनेटाइजर तथा यात्रियों व दुकानदारों व टैक्सी चालकों को मास्क वितरित किये रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग ने कहा कि कोरोना से जंग अभी बाकी है, लापरवाही नहीं करनी है। हर एक की चूक पर टोका टोकी जारी रखनी है।  सारंग सहित सभी ने रेडक्रास आजीवन सदस्य फरहान अमीन की प्रशंसा की, जिन्होंने कोविड की दूसरी लहर के दौरान आपने मित्रों के सहयोग से संसाधन जुटाकर आस-पास के ग्रामों में प्राइवेट डॉक्टर्स को निःशुल्क आक्सीजन लेवल नापने हेतु आक्सोमीटर वितरित किये हैं।

मार्फीन व तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बाराबंकी : थाना कुर्सी पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 ग्राम अवैध मारफीन व एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी, बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया। जिसके चलते अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस द्वारा गठित टीम चैकी इंचार्ज उमरा शैलेंद्र आजाद, उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल विपिन पाठक जलालुद्दीन कांस्टेबल गौतम सिंह द्वारा अभियुक्त फरीद पुत्र वहीद, नदीम पुत्र सगीर निवासीगण गद्दीपुरवा मजरे हैदराबाद पिलेहटी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को ग्राम हैदराबाद पिलैहटी से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 25 ग्राम मारफीन व एक अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुई। उक्त सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।

पुलिस कर्मियों ने किया पैदल रुट मार्च

जैदपुर बाराबंकी : क्षेत्र वासियों में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए गुरुवार को जैदपुर पुलिस ने पैदल गश्त किया है। रास्ते पर बिना मास्क के चल रहे लोगों को समझाया और बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों का चालान भी काटा गया। जैदपुर थाना चैराहा से लेकर बाजार तक कस्बा इंचार्ज की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने पैदल रूट मार्च किया। जैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के आदेश पर कस्बा इंचार्ज सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की शाम में पैदल गश्त की गई। रास्ते पर बगैर मास्क के निकलने वाले लोगों को तत्काल मास्क लगाने के लिए पुलिस शख्ती से पेश आरही थी। वहीं बगैर हेलमेट के बाइक सवार लोगों का चालान भी काटा गया। कस्बा इंचार्ज सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने दुकानों से अपील करते हुए कहा कि खुद मास्क लगा कर दुकान पर बैठें और जो भी ग्रहक दुकान पर खरीदारी करने के लिए आता है। उसके भी मास्क लगा होना चाहिए। इस अवसर पर दीवान रमेश सिंह, सिपाही अरविंद कुमार यादव, सोनू वर्मा, दिलीप यादव, रोहित यादव सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।

वैक्सीनेशन शिविर में भारी बारिश के बीच लोगों का हुआ टीकाकरण

 

बाराबंकी : नगर पंचायत फतेहपुर द्वारा वैक्सीनेशन शिविर में मदरसा जियाउल इस्लाम (पुरानी बिल्डिंग) में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने वहां आए 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। नगर पंचायत फतेहपुर के मदरसा जियाउल इस्लाम पुरानी बिल्डिंग में कैंप का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बीच पुरुषों में 16 व महिलाओं 10 लोगों का टीकाकरण किया गया। को चेयरमैन निगहत मशकूर व अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों द्वारा  कुल 26 लोगों का टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन शिविर में मौजूद रहे लोगों मे  अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश, सभासद बृजेश कुमार यादव, मोहम्मद वैश,लिपिक नदीम अहमद, समाहर्ता अरुण कुमार, हरीश कुमार, सुपरवाइजर आफताब आलम, अंकित जोशी, शालिनी धुरिया, सपना, सुनील कुमार, फैसल खान, निर्मल, दाऊद, हसीब, शाहरुख, पंकज, रिजवान दानिश, फहीम, अहमद अली, महताब, खलीक, इरशाद, जय प्रकाश मौर्य सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.