New Ad

कांग्रेसियों ने प्रदर्षन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

0

बाराबंकी : जिले में खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस नेता तनुज पुनिया की अगुवाई में सैकड़ो कांग्रेसियों ने प्रदर्षन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेष के राज्यपाल को भेजा। इस मौके पर बोलते हुए पुनिया ने कहा कि किसान विरोधी सरकार अन्नदाता को रबी की फसल की बुआई के लिये अन्नदाता को खाद नही उपलब्ध करा पा रही हैं। खाद के लिये लाइन में भूखा प्यासा खड़ा किसान अपने प्राण त्याग रहा हैं आत्महत्या पर मजबूर किसान की सरकार अनदेखी कर रही हैं। जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री, नौकरशाही का बयान की प्रदेश में खाद की कोई समस्या नही हैं। पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हैं बिल्कुल झूठा हैं ललितपुर जनपद में खाद के लिये लाइन में लगे किसान रघुवीर पटेल, सोनी अहिरवार, महेश बुनकर की जान चली गयी। ज्ञापन देने वालों में इकबाल राही, अभय प्रताप सिंह, तस्लीमन खान, मोनू सिंह, अरविन्द कुमार वर्मा, गुड्डू गौतम सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.