New Ad

इल्म से बेहतर कुछ नही तुम भी नही हम भी नही : शमा परवीन मौलाना आजाद अल्लामा इक़बाल व बाल दिवस पर समारोह आयोजित।

0

बहराइच(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : जनपद में मौलाना अबुल कलाम आजा़द, अल-हुदा इंग्लिश स्कूल नाज़िरपुरा बाग़बानी बहराइच में सम्पन्न हुआ शैक्षिक समारोह जो अल्लामा इक़बाल के जन्मदिन पर उर्दू दिवस, मौलाना आजाद के जन्मदिन पर शिक्षा दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस के अवसर पर मनाया गया।शैक्षिक समारोह की अध्यक्षता लखनऊ से आये उर्दू अदब के मशहूर शायर व नाज़िम जनाब वासिफ फ़ारुकी ने की,मुख्य अतिथि के रूप में जनाब रिज़वान अहमद ख़ान (लेबर इनफ़ोर्समेंट ऑफिसर) बहराइच एवं जनाब चौधरी उबैदुल्लाह गोरखपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे|

अल-हुदा स्कूल सोसायटी के चेयरमैन मौ0अब्दुल्लाह, रईस अहमद, अनवार अहमद मौजूद रहे और प्रोग्राम में बहराइच के मशहूर शायर मज़हर सईद के द्वारा लिखी किताब अश्क रेज़ शेरी संग्रह का विमोचन जनाब वासिफ फारूकी और उबैदुल्लाह साहब ने किया |जनाब सुहेल यूसुफ़ को मौलाना अबुल कलाम आजा़द सहाफ़त के अवार्ड से नवाज़ा गया, अल्लामा इक़बाल एवार्ड ग़ुलाम अली शाह को व समाज सेवी अवार्ड से रवि श्रीवास्तव को नवाज़ा गया | यह अवार्ड रिज़वान अहमद साहब के हाथों से दिए गए ।इस मौके पर उन्होने कहा कि देश की उन्नति के लिए इल्म हासिल करना बहुत ज़रूरी है, हर वालदैन को अपने बच्चों को पढ़ाना लिखाना चाहिए तभी देश तरक्की करेगा|

इस अवसर पर अवार्ड पाने वाले लोगों ने कार्यक्रम के संयोजक जनाब शफ़ीक अहमद बाग़बान एवं इं. मौ. आमिर बाग़बान का शुक्रिया अदा किया |प्रोग्राम का संचालन जनाब रईस सिद्दीक़ी ने किया और मुअज्ज़िज़ हज़रात भी प्रोग्राम में मौजूद रहे|इस प्रोग्राम में शमा परवीन की पुस्तक हकीकी इश्क़ को वासिफ़ फारुकी साहब से दुवाएं मिली।शमा ने बैनर के हवाले से पढ़ा,इकबाल को सलाम हैआजाद को सलाम,नेहरु का प्यार बच्चों की तादाद को सलामरखेगी याद दुनिया हमेशा उन्हें जरुर है यह यकीन मेरे एतमाद को सलाम।आखिर में चौधरी उबैदुल्लाह की अध्यक्षता में शेरी नशिस्त आयोजित की गई जिसमें वासिफ फ़ारुकी मज़हर सईद,फ़ौक बहराइची,अकमल नज़ीर,शफक अंसारी, तारिक़ हाशिम,अलताफ़ अहमद ,शमा परवीन शायरा,रईस सिद्दीकी,मेराज शिवपूरी,हयात नेपाली ने बेहतरीन ग़ज़लों से नवाजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.