वाणिज्य कर विभाग को लगाई करोड़ों की चपत फर्जी काग़ज़ लगाकर देहरादून में बनाई फर्म, सहारनपुर में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया
सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : उत्तराखंड के देहरादून में एक फर्म में फर्जी काग़ज़ात लगाकर वाणिज्य कर विभाग को करोड़ों रुपयों की चपत लगाई गई जिसका पता चलने पर फ्रॉड में अपने काग़ज़ात लगने पर संबंधित व्यक्ति ने सहारनपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुराद अली पुत्र। निवासी पीर वाली गली के वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ फ़र्ज़ी पार्टनरशिप दिखाकर वाणिज्यकर विभाग देहरादून को करोड़ो रूपये के टैक्स का चूना लगा दिया गया है। मुराद अली निवासी पीर वाली गली नम्बर 5 ने बताया कि मेरे प्रपत्रो के साथ फर्ज़ीवाडा करते हुए मेरे साथ फ्रॉड किया गया है।
जिसके सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को प्रर्थना पत्र देकर शाहनवाज़ अली पुत्र रियाज़ अहमद व अकरम पुत्र असलम निवासी पीर वाली गली नम्बर 5 ने देहरादून में फ़र्ज़ी पार्टनरशिप में फर्म खोलकर वाणिज्यकर विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगाई है। जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जाँच करने के आदेश कर समुचित कार्यवाही थाना मंडी पुलिस को सौपी गयी है। मुराद अली ने कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करे जिन्होंने मेरे जैसे पता नहीं कितने लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया होगा, उन सबकी भी जांच हो तभी जाकर इस जालसाज़ी में इंसाफ मिल सकेगा।