स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ने फिर कसी कमर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और एम.आर.एफ. सेंटरों को दुरूस्त करने के निर्देश
सहारनपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए नगर निगम ने कमर कसनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में नगर निगम के सहयोगी आईटीसी सुनहरा कल के एन.जी.ओ. स्पेस, फोर्स और उमंग के अलावा सभी 13 सफाई निरीक्षकों और अधिकारियों के बीच शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए मंथन किया गया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 कुनाल जैन ने तीनों एन.जी.ओ. के प्रोग्राम प्रबन्धकों को सुझाव दिया कि वे अपने कर्मचारियों को बीट वाईज़ तैनात करें और शहर में निगम द्वारा स्थापित सभी एम.आर.एफ. सेंटरों को व्यवस्थित रूप से संचालित करायें। उन्होंने एक नया व्ट्सएप ग्रुप बनाने और उसमें तीनों एन.जी.ओ. को जोड़ने के निर्देश दिये ताकि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सम्बन्धी शिकायतों का उसी दिन निस्तारण किया जा सके।
डॉ0 कुनाल जैन ने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सामुदायिक शौचालयों और सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा उन्हें निरन्तर स्वच्छ रखने की भी व्यवस्था करें। उन्होंने कन्ट्रोल रूम प्रभारी को भी डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण सम्बन्धी शिकायतों के लिए एक अलग रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये।
सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि उन्होंने वार्ड 4, 9, 10 व 25 में सफाई कर्मचारियों में बीट वाईज़ कार्य विभाजन किया है। अब इन कर्मचारियों की बीट पर गन्दगी व कूड़ा सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए यह कर्मचारी सीधे जिम्मेदार होंगे। जिन कर्मचारियों की बीट पर कूड़ा-कचरा गीले सूखे के रूप में शतप्रतिशत अलग कर संग्रहित किया जायेगा उन्हें निगम द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने अन्य सफाई निरीक्षकों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में कर्मचारियों को बीट वाईज़ कार्य विभाजन के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक इन्द्रपाल, चन्द्रपाल तथा सफाई निरीक्षक अमित तोमर, सुधाकर, अमरीश, नीरज कर्णवाल, मनोज कुमार, आनन्द, प्रकाश चन्द, आशीष, राजवीर, सोम कुमार व महेश राणा के अतिरिक्त उमंग के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मयंक पाण्डेय, फोर्स के मौ0 अर्श और स्पेस के मदन भारती तथा मौ0 इन्तजार आदि शामिल रहे।