New Ad

लखनऊ शिया समुदाय दुवारा नौरोज़ का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

0

लखनऊ : शिया समुदाय ने सोमवार को नौरोज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। लोगों ने इबादत की और रंग भी खेला। एकता और भाईचारे के रंग नौरोज में दिखाई दिए। इस वर्ष नौरोज के मौके पर रविवार को हजरत अली अ.स. की नज्र दी गयी थी।नज्र में नारंजी मिठाइयां, प्याले में पानी और गुलाब के फूल, खजूर का पंखा और मौसमी फल रखे गये।

इस पानी से घरों की दीवारों पर छिड़काव किया गया। इस मौके पर पुरुषों ने जहां मस्जिदों में नमाज अदा की और दुआएं पढ़कर इबादत की। वहीं महिलाओं ने भी घरों में इबादत की। नौरोज को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। बच्चों ने सुबह से ही रंग खेलना और गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया था।

जश्न-ए-कायम आज

शिया समुदाय के बारहवें इमाम हजरत इमाम मेहंदी अ.स. की विलादत के सिलसिले में मंगलवार को रौजा-ए-काजमैन में जश्न-ए-कायम शीर्षक से महफिले मकासिदा का आयोजन किया जायेगा। जिसकी अध्यक्षता मौलाना शौजब काजिम जरवली और संचालन मौलाना बिलाल काजमी व जाहिद कानपुरी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.