अयोध्या : बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होने के पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे तभी रास्ते में ही जिलाधिकारी के प्रतिनिध के रूप में पहुंचे विजय कुमार बरनवाल नायब तहसीलदार अयोध्या को राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र दिया। रालोद कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ नारा लगा रहे थे कि जब से भाजपा सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है
डीजल पेट्रोल गैस का बड़ा दाम वापस लो हाथ में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, महंगाई के विरोध में लिखी हुयी तख्ती तथा पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। राष्ट्रीय लोकदल की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है बाजारों में घरेलू और रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमते दिन बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी है
आज प्रत्येक परिवार पर लगभग 5000 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त बोझ परिवार के मुखिया के ऊपर पड़ रहा है जिसके फल स्वरूप परिवार का पालन पोषण बहुत कठिन हो गया है। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जनहित में केंद्र सरकार को निर्देशित किया जाए जिससे महंगाई पर रोक लग सके। ज्ञापन के माध्यम से हम लोगों ने मांग किया है कि पेट्रोल और डीजल को जी.एस.टी के दायरे में लाने तथा मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित किया जाए
घरेलू गैस की कीमतें या तो 300 रूपये प्रति सिलेंडर कम किया जाए अथवा सब्सिडी पुर्व की भांति लागू करने के लिए निर्देश दिये जाए , खुदरा बाजार में सरकारों द्वारा नियमित रूप से बाजार मूल्यों की जांच करायी जाए। प्रदर्शन में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के अलावा राजेश तिवारी प्रमोद श्रीवास्तव रामशंकर वर्मा अमित पांडे देवी शरण वर्मा राममिलन वर्मा रामजीवन वर्मा अवधेश रावत सुरजीत वर्मा सचिन पटेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।