फतेहपुर । जनपद के फतेहपुर84 विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र कुमार ने सोमवार को चार परिषदीय कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने छात्रों को दिये जा रहे शिक्षण कार्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान बीईओ नें कई अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली।इसके बाद उन्होंने विद्यालय में बने एमडीएम की गुणवत्ता परखने के लिए बच्चों के साथ फर्श पर बैठकर विद्यालय में मीनू के हिसाब से बनी रोटी सब्जी भी खाई।वहीं मीनू के हिंसाब से बनी रोटी सब्जी खाने पर वहां के भोजन की गुणवत्ता ठीक पाये जाने पर बीईओ ने सराहना करते हुए कहा कि,बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन भी दिया जाए।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने के लिए लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से स्कूलों का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में फतेहपुर84 खंड शिक्षाधिकारी मनीन्द्र कुमार ने दशहरी प्राथमिक विद्यालय,झूलूमऊ कम्पोजिट एवं निहालीखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षण व्यवस्था ही हकीकत परखी। साथ ही वहां पढ़ने वाले बच्चों से सवाल-जवाब भी किए।शिक्षकों से कहा कि सभी लोग बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें।बेहतर शिक्षा के जरिए ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।इस प्रयास में हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
वहीं नगहरी (कम्पोजिट) में बीईओ ने एमडीएम (मिड डे मील स्कीम)के तहत बने भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए बच्चों के साथ फर्श पर बैठकर मीनू अनुसार बनी सब्जी रोटी का स्वाद भी चखा।वहीं सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चो को फल बांटने का आदेश भी है जिस पर बच्चों को फल के रुप में केले का वितरण भी किया गया।गुणवत्ता ठीक पाए जाने पर बीईओ ने प्रधान शिक्षक एवं रसोइया की सराहना भी की।बीईओ के साथ भोजन कर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।बच्चों को पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए बीईओ ने प्रेरित किया।कहा कि बेहतर शिक्षा हासिल कर ही बुलंदियों पर पहुंचा जा सकता है।बीईओ नें विद्यालय परिसर में विशेष तौर पर साफ सफाई रखने के लिए शिक्षको से कहा।