New Ad

पुराने लखनऊ में वहीं पुराने शऊर से अदा हुई बकरा ईद की नमाज़ ।

0

 

 

सैय्यद अहसन रज़ा, संवादाता सिटिज़न वॅायस

लखनऊ हर साल की तरह इस बार भी ईद-उल-ज़ोहा(बकराईद) पूरे उत्तर प्रदेश में शांतिपुर्वक मनाई गई । वहीं राजधानी लखनऊ में भी ईद को बेहद अदब-ओ-अहत्राम के साथ मनाया गया । बकराईद की सबसे ज्यादा रौंनक पुराने लखनऊ में देखी गई। जहां वजीरगंज थाना क्षेत्र में आने वाले चौधरी गढ़हैया की मशहूर पाँच मिनारा मस्जिद में खुतबें और नमाज़ को बेहद खूबसूरती के साथ अदा किया गया। यहां आए हुए लोगों ने अपनी परंपरा को मद्दे नज़र रखते हुए, बड़ी ही तहज़ीब से नमाज़ में शिरकत की। मस्जिद के मुताव्वली और आयोजकों ने भी सुरक्षा और साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए, जमात के लिए बेहतर इंतज़ाम किया ,और मस्जिद के इमाम ने भी खुतबें के ज़रिए आवाम तक कुछ अच्छी बाते पहुचा कर ईद की मुबारकबाद पेश की और अमन और शांति के पैग़ाम दिए। बकराईद को बेहद खूबसूरती और अदब से मनाने में सभी मस्जिदो के मुतव्वली, आयोजक, नमाज़ो में शामिल आवाम और प्रशासन ने अहम भुमिका निभाई हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और अन्न व्यवस्थाओ का भी पूरा ख़्याल रखा गया, नमाज़ के काफ़ी वक्त पहले से
ही सुरक्षा और शांति भंग ना होने के लिए मज़बूत पुलिस बल लखनऊ की हर गली माहौलें में तैनात किया गया। नगर निगम और अन्न विभागों द्वारा साफ-सफाई का पूरी तरह से ख़्याल रखा गया । ो इसी के साथ हर मस्जिद और इमामबाड़ो में भी अच्छे हुजुंम के साथ जगह-जगह शांतिपूर्वक नमाज़े अदा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.