हुजूर गौसे आजम की जिंदगी के अमल में जिंदगी को बेहतर बनाये -मौलाना हम्माद
ग्यारहवीं शरीफ को धूमधाम से आयोजन
उरई (जालौन) नगर के मुहल्ला मिर्जामण्डी में स्थित दारुल उलूम गौसिया मजीदिया(अहाता बड़े पीर साहब) के प्रांगण में उर्स गौस पाक का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के प्रबंधक हाफिज इरशाद अशरफी ने तमाम आने वाले मेहमानों का स्वागत किया बीती रात को आयोजित जलसे को संबोधित करते हुए कानपुर से पधारे हजरत मौलाना हम्माद अनवर साहब ने कहा कि अगर हमें अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना होगा तो हुजूर गौस पाक की जिंदगी को देखना होगा। उनकी हर हर सांस में अल्लाह की अता उसकी ख़ुशनूदी शामिल थी। आपने तमाम गुनहगारो को नेक बनाकर इंसान बना दिया। मुफ्ती ए शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने भी अपनी तकरीर में बहुत ही अच्छी बातें आवाम को बताकर समझाया दारुल उलूम के प्रिंसिपल मुफ्ती तारिक बरकाती ने उल्मा-ए-किराम की गुलपोशी कराई, जलसे का संचालन मौलाना मोहसिन ने किया। मौलाना रिज़वान शरीफी ने भी तक़रीर के जरिए शानदार बातें पेश की। अकबरपुर से पधारे शायर उमर फारूक ने, गुलाम वारिस ने बहुत ही अच्छे अंदाज़ में नात शरीफ सुनाकर माहौल को ख़ुशनुमा बनाया। कारी इमरान रज़ा, हाफिज नाज़िम, नसरू बाबा ने भी नात व मनकबत को सुनाया। मौलाना जियाउद्दीन बरकाती, हाफिज दावर, हाफिज जिलानी, हाफिज कलाम, हाफिज रेहान, हाफिज वसीम, हाजी मुजीब अल्लामा, हाफिज रफीक समेत काफी उल्मा व इमाम हजरत शामिल रहे। हाजी जहीरूद्दीन(मुन्ना), सईद सिद्दीकी, शाकिर बाबा, प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, वसीम खलीफा, कमर अहमद, इलियास रहमानी,हारून, अतीकुर्रहमान, क़ामिल,वकील सुनार, मकसूद अंसारी, अकरम सुनार, राशिद सुनार, मुईन मिस्त्री समेत सैकड़ों लोग प्रोग्राम में मौजूद रहे