उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय
छह को आमरण अनशन करेंगे अखिलेश पाण्डेय
चित्रकूट। रामनगर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर के शिक्षक/उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को लिखे पत्र में चेताया है कि उसके प्रत्यावेदनों पर विचार न करने से क्षुब्ध होकर वह छह जनवरी को बीएसए कार्यालय में आमरण अनशन को बाध्य होंगे।
शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष/रामनगर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर के शिक्षक अखिलेश पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि उनके कार्यालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के पिछले एक वर्ष से कई प्रत्यावेदन देने के बाद भी उन्हें न्याय व समानता के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। शिक्षा निदेशक बेसिक ने सात जनवरी को एक माह के अन्दर पदोन्नति पर निर्णय का आदेश दिया था। एक वर्ष बाद भी आदेश का अनुपालन न होने से उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। जबकि उनके साथ समान योग्यता में नियुक्ति/पदोन्नति पाने वाले शिक्षक प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि तीन मार्च 2021 को उनकी सेवा बहाल होने पर 25 फरवरी 2021 के पदावनति आदेश पर निर्णय हुआ था कि पदोन्नति में शिक्षकों का कोई दोष नहीं है, तत्कालीन बीएसए दोषी हैं। उनके खिलाफ दंड निर्धारण को अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज को एक माह में जांच करने का आदेश हुआ था। तत्कालीन अधिकारी को बचाने की गरज से एक वर्ष बाद भी कोई निर्णय न होने से उनका हित प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अखिलेश कुमार पाण्डेय कला वर्ग में मौलिक नियुक्ति के आधार पर पदोन्नति को प्रत्यावेदन देते हैं तो नियमानुसार विचार किया जायेगा। बार-बार प्रत्यावेदन देने के बाद भी कोई विचार नहीं किया गया। उन्होंने चेताया कि छह जनवरी को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन को बाध्य होंगे।