प्रयागराज। करछना तहसील क्षेत्र अंतर्गत करछना ओवर ब्रिज के नीचे चौधरी चंद्रिका भवन ग्राम सभा हरदुआ में ए आई एम सी ए के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा मंडल अध्यक्ष, व अतिथि आदित्य नारायण सेन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, शिव आधार शर्मा महानगर अध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद शर्मा एडवोकेट संरक्षक महानगर मौजूद थे।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव शंकर नंद ने की। वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि दो बार मुख्यमंत्री व एक बार उपमुख्यमंत्री विरोधी दल के नेता तक के सफर तय करने वाले जन-जन के नेता गरीब-गुरवे शोषित, दलित, पीड़ित,पिछड़ा अति पिछड़ा नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जमीन से जुड़े नेता थे। वक्ताओं ने उनके रास्ते पर चलने का प्रण लिया। सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी यादों को सभी लोगों के बीच साझा किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित शिवदास शर्मा, गिरीश कुमार शर्मा मंडलीय उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, रामजी सविता, प्रेम कुमार शर्मा, अयोध्या सिंह, सुरेंद्र सिंह (पूर्व प्रधान), रज्जन कुमार शर्मा (एडवोकेट), मूल चंद्र शर्मा, जयराम शर्मा, डॉ अश्वनी कुमार नंद, जितेंद्र कुमार शर्मा, मोहन लाल शर्मा (जिला सचिव) रतन लाल शर्मा, एनके वर्मा एडवोकेट जिला संरक्षक, हरीश चंद शर्मा (मटरू), राजू शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा आदि कार्यकर्त्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।