उन्नाव: विकास खंड हसनगंज में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान परिसर में गन्दगी, देखकर भड़के सीडीओ। , निरक्षण की सूचना होने पर भी कई सचिव रहे अनुपस्थित। परिसर में सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए बीडीओ से कहा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक की समस्याओं से कराया अवगत ।
व्रहस्पतिवार के दिन सुबह मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने विकास खण्ड हसनगंज परिसर पहुंचकर कर निरीक्षण किया । सबसे पहले कार्यालय में उपस्थित रजिस्टर देखा। कई सचिव अनुपस्थिति पाए गए। कार्यालय के अन्य अभिलेखों को भी देखा । इसी दौरान मनरेगा कक्ष, और एडीओ पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जहा पर अभिलेखों के सही से रख रखाओ के निर्देश दिए। पशु चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक अनुपस्थित रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पशुओं का इलाज करते पाया गया। दवाइयों का स्टॉक और वितरण रजिस्टर देखा। विकास खण्ड परिसर में गन्दगी देख अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। एनआरएलएम ऑफिस के स्टाफ से सखी ऐप पर फीडिंग की जानकारी ली, फीडिंग धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की, कार्य में तेजी लाने को कहा। सामुदायिक शौचालय न बना होने पर कहा कि जल्द ही एक शौचालय बनवाए। निरीक्षण के दौरान महेन्द्र प्रसाद चौबे डीसी मनरेगा, गुलाब चन्द्र खण्ड विकास अधिकारी, मौजूद रहे।
Citizen Voice, Correspondent, Lucknow