श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आने के विशेष आमंत्रण से दिगंबर और श्री श्वेतांबर जैन समाज अभिभूत
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश जैन का दिगंबर जैन समाज, भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति,वर्षायोग समिति, रामगंगा विहार जैन समिति, दिगंबर महिला जैन समाज,महिला जैन समाज-रामगंगा विहार के संग संग श्वेतांबर जैन समाज की ओर से 18 जनवरी को पंचायत भवन में दोपहर 01 बजे स्वागत और अभिनंदन होगा।उल्लेखनीय है
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे,जबकि चार हजार साधु संतों और विभिन्न क्षेत्रों की करीब दो हजार हस्तियां भी इस अविस्मरणीय पल की गवाह होंगी। इन विशिष्ट मेहमानों में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर भी होंगे। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मुरादाबाद में केवल तीन हस्तियों को ही आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। इनमें टीएमयू के कुलाधिपति के संग संग यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.रघुवीर सिंह और श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री दाऊ दयाल खन्ना जी के परिजन भी शामिल हैं
कुलाधिपति को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पहले ई मेल के जरिए आमंत्रित किया गया। इसके सप्ताह भर बाद ट्रस्ट की ओर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी कैंपस आकर आमंत्रण पत्र सौंपा टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन के इस विशेष आमंत्रण से जैन समाज, मुरादाबाद की समस्त इकाइयां गर्व से प्रफुल्लित हैं। समस्त जैन समाज इस न्योते को पूरे जैन समाज का आमंत्रण और अयोध्या धाम में चांसलर महोदय की गरिमामयी उपस्थिति को पूरे समाज के मंगल प्रस्थान के रूप में शिद्दत से महसूस कर रहे हैं
अभिनंदन समारोह समिति में दिगंबर जैन समाज की ओर से अनिल जैन, अरविंद जैन, अनुज जैन, नितिन जैन, सर्वोदय जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, नीलम जैन, शिखा जैन, उषा जैन, सुषमा जैन, श्वेतांबर जैन समाज की ओर से राजेंद्र जैन, राजीव जैन आदि शामिल हैं।