सोशल मीडिया एक विशाल तलवार को दिखाने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह कुंभकर्ण की तलवार है। कुंभकर्ण लंका के राजा रावण का छोटा भाई था, जिसका वर्णन हिंदू महाकाव्य रामायण में मिलता है। चार स्लाइड दिखाने वाले इस वीडियो में तलवार के पास पुरातत्वविदों को खड़ा बताया गया है। इसे शेयर करते हुए कई लोगों ने दावा किया कि कुंभकर्ण की तलवार मिल गई है। वायरल वीडियो की सच्चाई जानते हैं, उससे पहले जान लेते हैं कि उसमें क्या है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में चार स्लाइड हैं, जिसमें एक विशाल तलवार जमीन पर रखी हुई है। यह किसी टनल के अंदर का हिस्सा दिख रहा है जिसके पास दो लोग प्रोटेक्टिव गियर पहने खड़े हैं। एक अन्य तस्वीर में तीन आदमी विशाल तलवार को देखते हुए दिखाई देते हैं।
उनके चेहरे साफ नहीं हैं। हालांकि, वे तलवार के अनुपात में बहुत छोटे दिखाई मालूम पड़ते हैं।
इन तस्वीरों को एआई कंटेंट डिटेक्शन टूल ट्रू मीडिया के पास भेजा गया, जिसमें तीन तस्वीरों में ‘हेरफेर किए जाने के पर्याप्त सबूत मिले।’ ट्रू मीडिया ने तस्वीरों का आकलन करने के बाद पाया कि यह 99% आश्वस्त था कि विजुअल को AI का उपयोग करके बनाया गया था। ट्रूमीडिया ने बताया कि यह तस्वीर स्टेबल डिफ्यूजन, मिडजर्नी, डैल ई 2 और अन्य एआई जेनरेटेड फोटो रियलिस्टिक विजुअल का इस्तेमाल करके बताई गई है। इस आधार पर यह साबित होता है कि तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है।
न्यूजचेकर ने इन तस्वीरों की पड़ताल की तो पाया कि तलवार के पास मौजूद लोगों के चेहरे साफ नहीं थे। इसके साथ ही चारों तस्वीरों में अतिरिक्त चमकदार बनावट थी। ये सभी संकेत एआई इमेजरी की ओर इशारा करते हैं। यानी इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाया गया था।