लखीमपुर खीरी : कोविड-19 काल में छात्रों व उनके अभिभावकों का किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ आज लखीमपुर बाईपास स्थित अजमानी इंटरनेशनल स्कूल का घेराव विद्यार्थी परिषद की लखीमपुर ईकाई द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन और विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों में तीखी नोक झोंक के तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक विक्की अजमानी ने एस डी सदर अरुण सिंह एवं सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विद्यार्थी परिषद की मांगे मानते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी दशा में छात्रों को शुल्क के कारण बोर्ड रजिस्ट्रेशन से वंचित नही किया जाएगा एवं अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव नही बनाया जायेगा।इस मौके पर जिला संयोजक संकल्प शुक्ला ने विद्यालय प्रशासन को आगाह करा कि अभिभावकों पर शुल्क के नाम पर दबाव बनाना बन्द किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, विभाग सह-संयोजक शिवांश तिवारी, सह-संयोजक धैर्य धवन, तहसील संयोजक आकाश, सह संयोजक अजय पांडेय, हिमालय, नगर मंत्री अमन गुप्ता, सह-मंत्री अनुभव दीक्षित, अनिरुद्ध, सुदीप, प्रभात, आदर्ष आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।