चंदन चौकी क्षेत्र में चलती मैजिक में अचानक आग लग गई।
लखीमपुर पलियाकलां-खीरी : थारू क्षेत्र चंदन चौकी से सौनहा जाते हुए एक मैजिक में अचानक आग लग गई। मैजिक में आग लगते ही चालक ने रोड के किनारे उसे खड़ा कर दिया और आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। जब तक मैजिक में लगी आग को चालक बुझा पाता तब तक मैजिक बुरी तरह जल चुकी थी
थारू क्षेत्र चंदन चौकी से कई गांवों के लिए मैजिकों का संचालन किया जाता है। इन्हीं मैजिक में सवार होकर ग्रामीण अपने गंतव्य तक पहुंचने हैं। सोमवार को चंदन चौकी से सौनहा जा रही एक मैजिक में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। मैजिक में आग लगते ही चालक ने उसे रोड के किनारे खड़ा कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। जब तक चालक मैजिक में लगी आग बुझा पाता तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी। मैजिक में आग लगने से वाहन स्वामी का काफी नुकसान होना बताया जा रहा है। वाहन स्वामी एहसान मोहम्मद निवासी रामगढ़ ने बताया कि वाहन में आग लगने से उसका काफी नुकसान हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। चालक के अनुसार जब यह घटना हुई तब मैजिक में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी।