New Ad

दिनदहाड़े भरे बाजार से टप्पेबाज ले उड़े 3 लाख रुपये से भरा थैला

बाजार में झाड़ू खरीद रहा था पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक

0

 

उरई (जालौन): गत रोज बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर वाहवाही बटोर रही स्थानीय पुलिस के माथे पर उस समय पसीना आ गया जब टप्पेबाजों ने 3 लाख रुपये पार कर पुलिस को चुनौती दे डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र सिंह पटेल पुत्र रामचरण सोमवार को सुबह मंडी परिसर स्थित इंडियन बैंक में संचालित अपने खाते में जमा 3 लाख रुपये निकालने गये हुए थे।राजेन्द्र ने रुपये निकालकर एक थैले में रख लिए और थैला अपनी बाइक पर टांगकर बाजार पहुंच गये।दोपहर करीब 2 बजे राजेन्द्र सर्राफा बाजार के तिराहे पर स्थित सत्यप्रकाश अग्रवाल की दुकान पर झाड़ू खरीदने के लिए रुके और एक किनारे बाइक खड़ी कर दी।इसी दरम्यान वहां पहुंचे ब्लैक अपाचे बाइक सवार टप्पेबाज 2 युवकों ने राजेन्द्र की बाइक पर टंगा थैला खींच लिया और फरार हो गये।रुपयों से भरा थैला पार हो जाने से राजेन्द्र बदहवास से हो गये जिसे आसपास के दुकानदारों ने संभाला और पुलिस सहित उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।उक्त थैले में रुपयों के अलावा राजेन्द्र का आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक, चेकबुक आदि कागजात भी रखे हुए थे।समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी जा सकी थी।
उरई (जालौन): मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जिसमें ब्लैक अपाचे पर सवार 2 टप्पेबाज युवक राजेन्द्र की बाइक पर 3 लाख रुपये से भरा थैला खींचकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।उक्त युवकों के चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। समझा जा रहा है कि उक्त टप्पेबाज युवक बैंक से ही राजेन्द्र के पीछे लग गये हों।वहीं संकरी गलियों व भीड़ भाड़ वाले सर्राफा बाजार के तिराहे पर भरी दोपहर में इस प्रकार की घटना घटित होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.