इटावा : बस चालक की लापरवाही के कारण ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में चालक और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं।इटावा के सैफई थाना क्षेत्र से निकलने वाले चैनल नंबर 105 टिमरुआ के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात करीब एक बजे दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही बस चलते ट्रक में पीछे से टकरा गई। घटना में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस फोर्स और एंबुलेंस की मदद से सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली से गोंडा जा रही बस ट्रक से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस में सवार 2 की मौत हो गई जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बस में 65 यात्री सवार थे। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरो की टीम सभी का इलाज करने में जुटी। मरने वालों में एक की पहचान चालक के रूप में प्रतापगढ़ के दिलीप शुक्ला के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे की पहचान गोंडा के किशन शुक्ला के रूप में हुई है। दोनो मृतको के शवों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के मोर्चरी में रखा गया है। हादसे में शिकार हुए दोनों के परिजनों को स्थानीय थाना पुलिस ने जानकारी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है। घायलों के निःशुल्क इलाज के लिए डीएम व सीएमओ सीएमएस को निर्देश दिए हैं।