New Ad

ठाकुरगंज के सरफराज़गंज में भी बन सकता है एक हाॅट स्पाॅट

0

पुराने लखनऊ के लोग पहले से ज़्यादा हुए जागरूक

लखनऊ : पुरान लखनऊ के कई थाना क्षेत्रो मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो के मिलने के बाद उन्हे हाट स्पाट घोषित कर सील किया जा चुका है अभी तक हाट स्पाटो की श्रेणी से ठाकुरगंज थाना क्षेत्र मुक्त था लेकिन लाक डाउन के आज 39वें दिन ठाकुरगंज थाना के सरफराज़गंज मोहल्ले मे कोरोना वायरस के संक्रमण का एक मामला प्रकाश मे आने के बाद अब इस मोहल्ले पर भी हाट स्पाट घोषित होकर सीलिंग का खतरा मंडराने लगा है। हालाकि जिस मोहल्ले मे आज कोरोना वायरस के मरीज़ मिले की बात कही गई है

वो मोहल्ला एरा मेडिकल कालेज से काफी दूर बताया जा हरा है एरा मेडिकल कालेज मे भी करोनो वायरस से संक्रमित मरीज़ो को भर्ती करने के लिए आईसोलेशन वार्डो मे भारी मात्रा मे आईसोलेशन बेडो की व्यवस्था की गई है एरा मेडिकल कालेज मे कोरोना वायरस के मरीज़ो के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्ड बनाए जाने के बाद यहंा आसपास रहने वाले स्थानीय लोगो मे कोरोना के संक्रमण का खतरा बताया था लेकिन स्थानीय लोगो को पूरी तरह से आश्वस्त किया गया था कि इस अस्पताल मे किसी भी मरीज़ के भर्ती होने से क्षेत्र मे किसी को भी संक्रमण का खतरा बिल्कुल नही है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सरफराज़ गंज निवासी 27 वर्षीय जिस व्यक्ति मे कोरोना वायरस का मामला सामने आया है उसे अभी फिलहाल अस्पताल नही भेजा गया है। उन्होने कहा कि जिस मरीज़ मे आज कोरोना के संक्रमण का पता चला है वो व्यक्ति पढ़ा लिखा व्यक्ति है इस लिए वो पहले से ही एहतियात बरत रहा था उन्होने कहा कि अब स्वाथ्य विभााग तय करेगा की इस मोहल्ले को कब हाट स्पाट घोषित कर सील किया जाए। ठाकुरगंज को मिला कर आज पूरे लखनऊ से तीन लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है हालाकि रमज़ान होने के बावजूद भी पुराने लखनऊ मे अब लोग पहले से ज़्यादा जागरूक नज़र आ रहे है रमज़ान के मीने मे आम दिनो के मुकाबले बाज़ारों मे भीड़ ज़्यादा बढ़ जाती थी लेकिन इस रमज़ान मे नज़ारा बिल्कुल उलटा हो गया है लोग अपने घरो से बहोत कम ही बाहर निकल रहे है कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक मात्र विकल्प सामाजिक दूरी को अब लोगो ने पहले से ज़्यादा बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। ।

पुराने लखनऊ के दो हाट स्पाटो को छोड़ कर बाकी से है अच्छी खबरे

सआदतगंज और तालकटोरा के मोहल्ला वासियो को जल्द मिल सकती है राहत

पुराने लखनऊ के बाज़ार खाला और सआदतगंज और तालकटोरा थाना क्षेत्र मे बनाए गए सभी तीन हाट स्पाटो से अच्छी खबर आई है एक महीना पूर्व तालकटोरा के पीर बक्का मे कोरोना वायरस के संक्रमण का एक मरीज़ और सआदतगंज के गुलाब नगर मोहल्लो मे कोरोना के 7 मरीज़ मिलने के बाद इन दोनो मोहल्लो को हाट स्पाट घोषित कर सील कर दिया गया था इन मोहल्लो मे रहने वाले सभी लोग करीब एक महीने से अपने अपने घरो के अन्दर ही कैद है लेकिन इस एक महीने मे इन दो इलाको से जो खबरें आई है वो सुकून देने वाली खबरे है इन दोनो मोहल्लो मे जो मरीज़ मिले थे वो सभी ठीक हो चुके है और कोरोना वायरस के संक्रमण मे आए इन मरीज़ो को अब अस्प्ताल से छुटटी के बाद कोरन्टीन सेन्टर भी भेज दिया गया है । इन दोनो हाट स्पाट मोहल्लो से इन मरीज़ो के मिलने के बाद कई और लोगो के सैम्पलो को जाॅच के लिए भी भेजा गया था लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई । हाट स्पाट घोषित किए गए इन मोहल्ला वासियो को हाट स्पाट से जल्द निजात मिलने की उम्मीद अब प्रबल हो रही है। इसी तरह बाज़ार खाला के करेहटा मे कोरोना वायरस का एक मरीज़ मिलने के बाद करेहटा मोहल्ले को हाट स्पाट घोषित कर सील किया गया था हालाकि करेहटा मे मिले कोरोना संक्रमित मरीज़ की दूसरी जाॅच रिपोर्ट राहत देने वाली रिपोर्ट आई है दूसरी रिपोर्ट मे कोरोना का संक्रमण नही मिला है। स्वाथ्य विभाग की टीम ने करेहटा मोहल्ले से मोहल्ले से भी कई अन्य लोगो के सैम्पलो की जाॅच की लेकिन सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इसी तरह से चाौक थाना क्षेत्र के पहले हाट स्पाट हाता संगीबेग भी अब खतरे की श्रेणी से बाहर आ गया है यहंा जितने भी कोरोना पाज़िटिव मरीज़ मिले थे सभी लगभग ठीक हो चुके है स्वाथ्य विभाग की टीम ने इस मोहल्ले मे रहने वाले 37 लोगो और तीन पुलिस कर्मियो सहित 40 लोगो के सैम्पल जाॅच के लिए थे जाॅच मे सभी 40 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है । हालाकि चाौक थाना क्षेत्र का दूसरा हाट स्पाट कटरा आज़म बेग मोहल्ला अभी संवेदनशील है क्यूकि हा इस मोहल्ले मे रहने वाली केजीएमयू की नर्स सहित अब तक कुल 13 लोगो मे कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है अभी कुछ लोगो की जाॅच रिपोर्ट आना बाकी भी है। इसी तरह से कैसरबाग थाना क्षेत्र के चार हाट स्पाट नज़रबाग, फूलबाग , नज़ीराबाद और लालबाग मे भी हाल फिलहाल कोरोना वायरस का कोई नया मामला प्रकाश मे नही आया है हा अमीनाबाद थाना क्षेत्र का माडल हाउस मोहल्ला अभी भी स्वाथ्य विभाग के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है यहंा अब तक दो लोगो मे कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि तमाम लोगो की जाॅच के लिए सैम्पल लिए गए है। इसी तरह नाका और वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के हाट स्पाटो से हाल फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई मरीज़ सामने नही आया है। इस तरह से लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के 2 हाॅट स्पाटो को छोड़ कर सभी हाट स्पाट अब सामान्य स्थिति की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे है इस लिए उम्मीद जताई जा रही है कि जिन हाट स्पाटो से कोरोना वायरस के नए मामले सामने नही आए है उन हाट स्पाटो को सीलिंग की बेड़ियो से जल्द आज़ादी मिल सकती है और कोरोना वायरस के कारण रेड ज़ोन बने इन मोहल्लो को जल्द ही आरेंज और उसके बाद ग्रीन ज़ोन की श्रेणी मे रख्खा जाएगा। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि ये स्वाथ्य विभाग को तय करना है कि किस हाट स्पाट को कब हाट स्पाट की श्रेणी से हटाया जाए उन्होने कहा कि पश्चिम क्षेत्र मे जितने भी हाट स्पाट है सबकी निगरानी निरन्तर चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.