New Ad

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा गठित जिला उद्योग बन्धु/सिंगल विण्डों निवेश मित्र की बैठक सम्पन्न हुई।

0

 

जिलाधिकारी  : विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा गठित जिला उद्योग बन्धु/सिंगल विण्डों निवेश मित्र की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने औद्योगिक आस्थानों के रख-रखाव, निवेश मित्र पोर्टल, निर्यात प्रोत्साहन योजना, ओ0डी0ओ0पी0, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जेम पोर्टल, क्लस्टर विकास योजना, एम0ओ0यू0 इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि लक्ष्य परक योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये

उन्होंने उद्यमियों से प्राप्त समस्याओं के समाधान पर चर्चा करते हुए मैसर्स श्री श्याम इण्डस्ट्रीज, बिजवार खुर्द, सीतापुर के पक्ष में 85 के0वी0ए0 विद्युत भार स्वीकृत किए जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, सीतापुर को निर्देशित किया। बैठक में अवगत कराया गया कि मैसर्स वी0ए0एन0एस0 एग्रो फूड्स प्रा०लि0, 461-आर्यनगर, सीतापुर के पक्ष में मण्डी समिति, सीतापुर द्वारा लाईसेन्स जारी कर दिया गया है। इस पर समिति द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया। समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये

इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला टास्कफोर्स कमेटी में योजना की गहन समीक्षा करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक, सीतापुर को निर्देशित किया गया कि योजना का निरन्तर अनुश्रवण करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने हेतु भी निर्देशित किया गया

बैठक में प्रमुख रूप से राम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रति0 खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ पीयूष सिंह, सी०ओ०सिटी, प्रीती पाण्डेय, प्रति अग्रणी जिला प्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक, सीतापर, राजेश कमार श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सीतापुर, विजय बंसल एवं गोपाल अग्रवाल सहित अनेक उद्यमोगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.