New Ad

इलाहाबाद हाईकोर्ट में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कम होने के बाद 6वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं एक सितंबर से प्रदेश सरकार कक्षा 1 से 6वीं तक के स्कूल खोल दिए है।लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी के अनुसार 18 अगस्त को जारी कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खोलने के आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में सत्र 2021-22 में स्कूलों को ऑनलाइन मोड में ही खोलने की मांग की गई है। प्रदेश भर में बच्चों के लिए अलग से किए गए चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम की भी जानकारी मांगी गई है। 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के स्कूल खोलने पर वैक्सीनेशन फैसिलिटी को लेकर भी जानकारी मांगी गई है। हाईकोर्ट में दाखिल पत्र याचिका को सरकारी वकील ने नोटिस में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.