New Ad

कुआनो नदी के पास मंदिर के सीढ़ी पर ईट से मार कर महिला को उतारा मौत के घाट

0

 

बस्ती। थाना वाल्टरगंज क्षेत्र के बक्सई घाट के कुआनो नदी के पास बनी सीढ़ी पर एक महिला का हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी और क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर आलोक प्रसाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया रविवार की सुबह करीब छः बजे गांव के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी एक महिला की लाश नदी के घाट पर पड़ी है मौके पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिए विधिक कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और महिला की पहचान करने में जुट गए घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग आ गए और मृतक महिला की पहचान करने में जुटे रहे लेकिन पुलिस मृतक महिला की पहचान कराने में सफल नहीं हो पाई मौके पर ही फॉरेंसिक जांच फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा वाल्टरगंज पुलिस ने मृतक महिला जिसका नाम पता अज्ञात है उम्र लगभग 35 वर्ष का पंचायत नामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लाश की शिनाख्त करने में जुटी है प्रथम दृष्टया मृतक महिला के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है, क्योंकि मौके पर ही खून के दाग स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते हैं और यह प्रतीत होता है कि सुबह के समय ही महिला की हत्या की गई है मुकामी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा धारा 302, 201आईपीसी अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज करके मामले के खुलासे में जुट गई है, पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा जांच करते हुए मामले से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है इसके लिए पुलिस द्वारा टीम बनाकर कातिलों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए हत्या के कारण और हत्या में शामिल लोगों तक पहुंचने का अपना प्रयास तेज कर दिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मृतक महिला के पहचान का प्रयास चल रहा है और जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वही क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर आलोक प्रसाद ने बताया हम हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं बहुत जल्द ही हम कातिल तक पहुंच जाएंगे पुलिस की हमारी और भी टीमें इस मामले के खुलासे के लिए लगाई जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.