बिना मास्क के निकले 69 लोगों पर हुई कार्रवाई, कोविड हेल्प डेस्क बनाने के दिये निर्देश

0

 

 लखनऊ शहर में कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में 69 लोगों पर कार्रवाई हुई है। अलग-अलग क्षेत्रों में क्यूआरटी टीमों ने 23 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला है। सबसे अधिक कार्रवाई पारा, बुद्धेश्वर, इन्दिरा नगर और गोमती नगर इलाकों में हुई है।

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, बिना मास्क घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को चिह्नित करने और उन पर कार्रवाई करने का कार्य 80 क्विक रेस्पांस टीमें कर रही हैं। अब तक कुल सात हजार 248 लोगों से 27 लाख 36 हजार 876 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है।
पूर्व में डीएम की ओर से प्रत्येक प्रतिष्ठान में कोविड हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया गया था। डीएम ने सभी प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी है, कि यदि कोविड हेल्प डेस्क नहीं बनाई है। तो उन पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी शासकीय, निजी दफ्तरों, बैंक आदि पर कोविड हेल्प डेस्क जरूर बनाएं। हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर रखें

Leave A Reply

Your email address will not be published.