New Ad

राममंदिर निर्माण के लिए एडीजी ने दिए 10 लाख

0

गोरखपुर  : राममंदिर निर्माण के लिए गोरखपुर के एडीजी दावा शेरपा और उनकी पत्‍नी पूनम शेरपा ने 10 लाख रुपए समर्पण राशि दी है। उनसे समर्पण राशि लेने के लिए आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारी पहुंचे थे। विभाग कार्यवाह आत्‍मा सिंह और भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डाण्धर्मेन्‍द्र सिंह भी मौजूद रहे। राममंदिर निर्माण के लिए लोगों से समर्पण राशि लेने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसी क्रम में तारामंडल क्षेत्र स्थित कादंबिनी हाइट्स की राजश्री ऐश्‍वर्या ने अपना गुल्‍लक तोड़ दिया। इससे 51 हजार रुपए की धनराशि निकली। इसके बाद उन्‍होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के नाम से चेक काटकर आरएसएस पदाधिकारियों को सौंपा।

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में डीडीयू के पूर्व कुलपति प्रोण् राधे मोहन मिश्र ने 51 लाख रुपए दिए। उन्होंने यह राशि आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाषए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप और विभाग कार्यवाहक आत्मा सिंह की मौजूदगी में दी। इस क्रम में शाही ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉण् शिवशंकर शाही और वरिष्ठ सर्जन डॉ दिलीप मणि त्रिपाठी ने मंदिर निर्माण के लिए 251 लाखए 251 लाख रुपए की सहायता राशि दी। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने 251 लाख रुपए का चेक दिया। इस दौरान आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह की मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.