सेनानी उमेश चंद्र पांडेय की 11वीं पुण्यतिथि पर अधिवक्ताओं ने किया नमन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदहाल आर्थिक स्थिति पर सरकार दे ध्यान : मनीष पांडेय
अयोध्या। जनपद के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमेश चंद्र पांडे की 11 वीं पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशजो तथा अधिवक्ताओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के सचिव मनोज मल्होत्रा ने कहा कि उमेश चंद्र पांडेय जी ने सन 1942 के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई ,लगभग डेढ़ वर्ष कारागार मे थी रहे , कानपुर में मजदूरों ट्रेड यूनियन के लीडर भी रहे पांडेय जी एक कुशल संगठन करता है के रूप में उनकी पहचान थी,अधिवक्ता केशव बिगुलर ने कहा कि उमेश चंद्र पांडेय जी जैसा त्याग कोई नहीं कर सकता उनका बलिदान अविस्मरणीय रहेगा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि राष्ट्र के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके वंशजों की उपेक्षा मन को आहत करती हैं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों की बदहाल और आर्थिक स्थिति को सुधारने एवं उन्हें बुनियादी सुविधा प्रदान करें हेतु सरकार को गंभीर प्रयास करने चाहिए भाजपा नेता अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि श्रद्धेय उमेश चंद्र पांडेय जी द्वारा आजादी के आंदोलन में महती भूमिका निभाई गई ,आज उनकी वजह से ही हम चयन का जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ब्रिटिश हुक्मरानों से लोहा लेते हुए कदम कदम पर संघर्षों का सामना किया श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अधिवक्ता दयाराम यादव, अधिवक्ता संतोष मिश्र, अधिवक्ता मनोज मल्होत्रा, अधिवक्ता मनीष पांडेय, अधिवक्ता राजीव राजीव शुक्ला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।