New Ad

मण्डलायुक्त ने सीएचसी व अटल आवासीय कालेज का किया निरीक्षण

विधायक की मौजूदगी में आयुक्त ने अविलंब कार्य कराने के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

0

रूदौली-अयोध्या। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के अमराई गांव स्थित अटल आवासीय कालेज व मां कामाख्या धाम सुनबा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व सीएचसी सुनवा का मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव व उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव के साथ निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अविलंब कार्य कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएचसी भवन व राजकीय इंटर कालेज में दीवाल व छतों में दरारें पड़ने की शिकायत विगत दिनों रुदौली विधायक ने पूर्व जिलाधिकारी से किया था। तत्समय जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। सोमवार को मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निरीक्षण के दौरान अटल आवासीय इंटर कॉलेज में खेल मैदान के लिए वन विभाग से जमीन अधिग्रहण के मामले को संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर खेल मैदान के लिए जमीन अधिग्रहण की जाएगी। निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने मां कामाख्या मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया। इसके बाद विधायक व एसडीएम के साथ कामाख्या मंदिर के विकास को लेकर बैठक की। इस अवसर पर 9 करोड़ की लागत से नमामि गंगे प्रोजेक्ट व 24 करोड़ की लागत से प्रस्तावित मंदिर विकास की योजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.