New Ad

चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद सपा,बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में हर तरफ सन्नाटा पसरा

0

कानपुर : शहर में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है। तो वहीं शहर में सपा,बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में हर तरफ सन्नाटा नजर आया। तीनों पार्टी के कार्यालय में एक भी कार्यकर्ता नजर नहीं आया।

सपा के नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार सुबह कुछ कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय तो पहुंचे,लेकिन जैसे जैसे रुझान भाजपा की तरफ बढ़ते गए वैसे ही वह कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में ताला लगा कर निकल गए। समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सिर्फ मीडियाकर्मी और पुलिस ही मौजूद दिखी। कुछ कार्यकर्ता रोड की तरफ खड़े भी थे, तो मीडियाकर्मियों को देख कर वहां से गायब हो गए हैं। करारी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने अपना फोन तक बंद कर दिया है।

कांग्रेस के ऐतिहासिक कार्यालय जिसे तिलक हॉल के नाम से जाना जाता है वहां 12 बजे तक कोई भी नेता या कार्यकर्ता नहीं पंहुचा। तिलक हॉल में रहने वाले चपरासी श्यामसुंदर ने बताया, कुछ लोग सुबह आए थे लेकिन थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से चले गए। ऐसा ही कुछ हाल बसपा पार्टी कार्यालय का भी दिखा। वहां का तो किसी ने ताला तक नहीं खोला। पार्टी दफ्तर के नीचे बानी बेकरी में काम करने वाले व्यक्ति से कई लोग कई नेताओं को पूछने आ चुके है।

भाजपा के नवीन मार्केट में बने कार्यालय में विधानसभा के नतीजे सामने आने के बाद से ही कार्यालय में जगह-जगह सीएम योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगा दिए गए। पार्टी कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता उत्साहित दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.