New Ad

ऐशबाग पीली कॉलोनी स्थित सीएचसी में बना है जिले का प्रमुख सेंटर

0

वैक्सीन भंडारण केंद्र की बाउंड्री वॉल पर अतिक्रमण
-वैक्सीनेशन शुरू होने के पहले सीएम के यहां आने की पूरी संभावना
-स्वास्थ्य विभाग का कहना जिला प्रशासन व नगम निगम को बता दिया गया

लखनऊ :  राजधानी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरी एहतियात बरतते हुए चल रहा है ताकि जब सही रूप में वैक्सीनेशन शुरू हो तो कहीं से भी किसी प्रकार की कमी या गलती की गुंजाइश न रह जाये। स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि खुद सीएम योगी भी जनपदों के अधिकारियों को रोजाना सफल वैक्शीनेशन प्रक्रिया को समझने व इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर हिदायत देते रहते हैं। मगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;यहां के ऐशबाग पीली कॉलोनी स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीन भंडारण सेंटर तो बना दिया गया, लेकिन इसके मेन गेट से सटे दीवार के आसपास फैले अतिक्रमण पर न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही स्थानीय प्रशासन और नगर निगम टीम की नजरें जा पा रही हैं। जबकि हेल्थ विभाग से  मानें तो पूरी संभावना है कि वैक्सीनेशन शुरू होने के पहले खुद सीएम योगी यहां आकर इस वैक्सीन भंडारण केंद्र का शुभारम्भ कर सकते हैं।

 

वहीं इस मुद्दे पर यहां की कमान थाने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके सिंह से पूछताछ की गई तो उनका यही कहना रहा कि जब अतिक्रमण को लेकर लोगों से बात करनी चाही तो ज्यादातर लोग इस विषय पर बात करने से मना कर दिये। आगे कहा कि 15 दिन पहले इस अतिक्रमण के बाबत नगर निगम को अवगत करा दिया गया है। वहीं हैरानी की बात यह है कि इन अतिक्रमण करने वाले लोगों के अधपके आशियाने में बकायदा बिजली विभाग ने कनेक्शन भी दे रखा है। यहां पर लोगों ने टीन शेड डालकर दुकानें बना ली है और बकायद धंधा-पानी कर रहें। वहीं इस मुद्दे पर जब नगर आयुक्त से बात की गई तो उनका यही कहना रहा कि एडीएम से बात करिये, जब स्थानीय प्रशासन के एक एडीएम के समक्ष यह प्रकरण रखा गया तो उन्होंने कोई माकूल जवाब नहीं दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.