New Ad

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बनाया 2100 ऑनलाइन सदस्य

0

अमेठी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अमेठी द्वारा जिला प्रमुख के. पांडे के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिले के विभिन्न जगहों पर चलाया गया। राजकीय पीजी कॉलेज, श्री कृष्ण कोचिंग मुसाफिरखाना में ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें 200 छात्रों ने सदस्यता ली

इस दौरान जिला प्रमुख ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो समाज से लेकर शिक्षा जगत से जुड़े हर मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ता है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य होना बहुत ही सौभाग्य की बात है। वहीं जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांडेय ने बताया कि हम लोग 11 सितंबर से ही प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाई जाए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कौशल विद्यार्थी के नेतृत्व में हम लोगों ने दो कॉल सेंटर बनाए हैं। मुसाफिरखाना नगर में 650 नए सदस्य बने, अमेठी नगर में 500 नए सदस्य बने, नगर गौरीगंज में 435 नए सदस्य बने, तिलोई में 100 नए सदस्य बने और अन्य कैंपसो में 450 नए सदस्य बने। इस दौरान विनय तिवारी, शैलेंद्र यादव, अभय प्रताप सिंह, हेमंत, अमित सिंह, अभिजीत, रघुवर मौर्य, रविंद्र विश्वकर्मा, विकास, विश्व धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.