लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ठेला चालक की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए गरीबों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और भाजपा सरकार को अमीरों की सरकार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झोपड़पट्टी में रहने वाले एक ठेला चालक को यूपी सरकार ने 21.76 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति न करने के कारण गिरफ्तार कर लिया है। कहा कि अगर गरीब के पास इतना पैसा होता तो वो सरकार पर ही मुकदमा ठोक देता।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि झोपड़पट्टी निवासी ठेला चालक को उत्तर प्रदेश की सरकार ने रु 21.76 लाख की क्षतिपूर्ति न कर पाने की दशा में गिरफ्तार कर लिया है। अमीरों की भाजपा सरकार ये जान ले कि गरीब के पास अगर इतना होता तो वो आपके ‘झूठे मुकदमों की सच्ची वसूली’ के खिलाफ उल्टा ‘ठोकू सत्ता’ पर ही मुकदमा ठोक देता। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है।
बता दें कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरुद्ध हुए हिंसक प्रदर्शनों की रिकवरी के संबंध में बाकीदर मोहम्मद कलीम पुत्र शमशुद्दीन की गिरफ्तारी हुई है। सीएए और एनआरसी के विरुद्ध हुए प्रदर्शन में की गई हिंसा के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती के कोर्ट से जारी रिकवरी सर्टिफिकेट के क्रम में यह पहली गिरफ्तारी है। 21 लाख 76 हजार रुपये के बाकीदार मोहम्मद कलीम पुत्र शमशुद्दीन निवासी बिठौली चैराहा जानकीपुरम का है। तहसीलदार कार्यालय द्वारा गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया गया था। जिसके बाद मंगलवार को मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया