New Ad

अखिलेश यादव का वादा, सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करेंगे

0

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को वादा किया कि सपा सरकार बनी तो यश भारती सम्मान शुरू करने के साथ ही पुरानी पेंशन फिर से बहाल की जाएगी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए पेंशन दी जानी चाहिए इसलिए सरकार बनने पर पेंशन बहाल की जाएगी। पुरानी पेंशन योजना के तहत 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी उन्होंने कहा कि यशभारती की तर्ज पर नगर स्तर पर नगर भारती सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके आवास के पास तैनाती दी जाएगी। इसी तरह अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए योजनाएं लाएंगे। भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है इसलिए आउटसोर्सिंग को बढ़ा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.