New Ad

औरैया सड़क हादसे पर अखिलेश यादव बोले- ये हादसा नहीं, हत्या है

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 24 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, कि सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं।

ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा, ‘यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआएं. सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते है। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग लोग घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डीसीएम सड़क पर खड़ी थी तभी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। औरेया की एसपी सुनीति सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। जो लोग गंभीर रूप से घायल है। उनको कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के वक्त अंधेरा था, प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है

Leave A Reply

Your email address will not be published.