New Ad

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP में बाढ़ के बाद लोगों में दहशत..ध्यान नहीं दे रही सरकार

0

लखनऊ; सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में बाढ़ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि से लोग दहशत में हैं. बिजली गुल है और बारिश से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों पर सरकार की कृपा दृष्टि नहीं पड़ी. नज़र पड़ी होती तो वहां कम से कम राहत तो पहुंच जाती. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने और उन्हें राशन पानी पहुंचाने की व्यवस्था होती.

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार आपदा में अवसर खोजने के मामले में माहिर है. बाढ़ में भाजपा की सरकार को भ्रष्टाचार का अवसर मुंह मांगे मिल गया है. बाढ़ राहत के नाम पर अनाप-शनाप खर्च करने का ड्रामा हो रहा है. असली जरूरतमंदों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच रही. बचाव कार्य नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार गड्ढ़ा भरने के नाम पर ऐसे ही कई करोड़ का बजट हवा में खपा चुकी है.

उन्होंने ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के गृह जनपदों में भी भारी बरसात से तबाही मची है. काशी में लोगों के घरों में पानी ही पानी है. क्योटो बनने वाला शहर जल में बसा शहर वेनिस बन गया है. वहां नाव की नौबत आ गई है. नाकामी से गोरखपुर में तबाही मची है. एक घंटे की बारिश में गोरखपुर में तमाम मुहल्ले-गलियां तालाब बन गई. ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो गया है. जल निकासी के दावे पानी में ही बह गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.