New Ad

एलिम्को ने सहयोग के लिए बढ़ाया हाथ,बच्चों को मिली नई दिशा।

0
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बांटे गये उपकरण।
उन्नाव : उन्नाव जनपद के ब्लाक संसाधन केन्द्र अटवा में मुख्यातिथि के रुप में पधारे क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर एंव विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे उन्नाव बीएसए संजय तिवारीद्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक एवं उन्नाव बीएसए के द्वारा परिषदीय विद्यालय की छात्रा प्रियंका,रोशनी,वैष्णवी, साफिया,को ट्राई साइकिल अंशु,रघुनंदन,सुजीत,रमन को सी०पी० चेयर एवं गरिमा को MR किट दी गयी।कार्यक्रम में कुल 138 दिव्यांग उपकरणों का वितरण किया गया।
उपकरण पाने वाले सभी छात्र विकास खण्ड गंज मुरादाबाद,बांगरमऊ, फतेहपुर 84,मियागंज,औरास, हसनगंज,सफीपुर,आदि विकास खण्डों के परिषदीय विद्यालयों से सम्बन्धित हैं।जिन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र अटवा में क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी के कर कमलों द्वारा उपकरण प्राप्त हुए।कम्पोजिट विद्यालय अटवा के बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर नें सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए चलाई जा रही बहुत सी योजनाओं एवं उनका आम जनमानस से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।इसके साथ ही कानपुर की संस्था एलिम्को के द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।

 

 वहीं बीएसए उन्नाव ने कहा कि आप सभी को इन उपकरणों के माध्यम से विद्यालय आनें जाने में आसानी होने के साथ पढ़ाई में भी यह उपकरण बहुत ही काम आएंगे।इस अवसर पर बीईओ सफीपुर अनीता शाह,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशि प्रभा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सत्यप्रकाश द्विवेदी,एवं एलिम्को कानपुर के नरेंद्र मौर्य,संजय सिंह चौहान,एवं बीआरसी स्टाफ आशीष गुप्ता,कृष्ण कुमार साहू,राजवीर,राम जी पांडे,अमरेंद्र यादव,आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.