New Ad

प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय

0

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन प्लांट से लेकर पीआईसीयू तक तैयार कराए जा रहे हैं। ये बातें बृहस्पतिवार को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कही। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए 6700 पीआईसीयू तैयार किए जा चुके हैं। इसी तरह अब तक स्वीकृत 550 आक्सीजन प्लांट में 250 सक्रिय किए जा चुके हैं।  सहगल ने बताया कि ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान लगातार चल रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण नियंत्रित रहे। सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियां ट्रेेसिंग कर रही है। इसके तहत घर-घर जाकर 17.24 करोड़ लोगों का हालचाल लिया गया है। कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराई गई और मेडिकल किट भी बांटी गई। इसी तरह अब तक पांच करोड़ 21 लाख 43 हजार 250 टीके की डोज दी जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.