बच्चों का ऑनलाइन होगा एडमिशन व शिक्षण कार्य
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 6 जुलाई से प्रदेश में सभी बोर्डों के माध्यमिक स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस संबंध में प्रदेश भर के जिलाधिकारियों व शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 6 से 15 जुलाई के बीच सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करानी होगी। विद्यालय में बच्चों को छोड़कर सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शासन ने यह निर्णय बच्चों के हित को ध्यान में रखकर तथा सत्र को नियमित करने के लिए लिया है। बदली हुई परिस्थितियों के साथ ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश
शासन ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन सभी विद्यालयों में सैनिटाइजेशन कराया जाए। विद्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों की हर रोज थर्मल स्कैनिंग की जाए। किसी भी कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं या उसके शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा हो तो उसे प्रवेश न दिया जाए।
कोरोना संदिग्ध कर्मचारी की सूचना तत्काल संबंधित सीएमओ व स्वास्थ्य अधिकारियों को दी जाए। स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और साबुन आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है