New Ad

अमन मयंक शर्मा ने मेला ककोड़ा के आयोजन की घोषणा होने से आमरण अनशन निरस्त किया

0

बदायूँ  : जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं माँ गंगा अमृतकुंज सेवा संस्थान, ककोड़ा मेला सेवा समिति, बदायूँ गौरव क्लब ,बदायूँ गौरव महोत्सव समिति,सेल्यूट तिरंगा एवं एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा  ककोड़ा मेला सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष  एवं माँ गंगा अमृतकुंज सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में विगत दिनों मेला ककोड़ा के आयोजन की अंतिम रूपरेखा स्पष्ठ नही होने पर सांसद बदायूं डॉ संघमित्रा मौर्य,जिलाधिकारी बदायूँ एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन में उन्होंने  कहा था

कि मेला ककोड़ा के आयोजन की अंतिम रूपरेखा आगर दो नवम्बर तक फाइनल नही हुई तो माँ गंगा अमृत कुंज सेवा संस्थान,मेला ककोड़ा सेवा समिति,बदायूं गौरव क्लब,बदायूं गौरव महोत्सव समिति एवं एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत सहित दर्जनों सामाजिक संगठन तीन नवम्बर की सुबह से मालवीय आवास ग्रह पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।मेला ककोड़ा के भव्य आयोजन की घोषणा हो चुकी है इसलिए अमन मयंक शर्मा ने जनप्रतिनिधियों  नगरविकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता,शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ़ पप्पू भैया,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता सहित जिलाधिकारी बदायूँ एवं एएमए जिला पंचायत का आभार जताते हुए

आमरण अनशन निरस्त कर दिया है।उन्होंने कहा कि सामाजिक संघठनों द्वारा मेला ककोड़ा के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर गौरव पाठक,दिनेश शर्मा,कौशल राठौड़,मनीष राठौड़,शिवकुमार,विभांशु दत्त,रितेश उपाध्याय,हिमांशु गुप्ता,अमित दीक्षित, मुनेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.