New Ad

राष्ट्रपति पदक से अमरनाथ मिश्र होंगे सम्मानित

0

लखनऊ। राजधानी वासियों के लिए अहम योगदान देने वाले चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अमरनाथ मिश्र को सर्वोच्च पदक से सम्मानित किया जायेगा। यह देश का सर्वोच्च पदक है,जिसे सिविल डिफेंस राष्ट्रपति पदक से अमरनाथ मिश्र को चीफ वार्डन लखनऊ को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को स्टाफ आॅफिसर टू चीफ वार्डन ऋतु राज रस्तोगी एवं डिवीजन वार्डन चौक सुनील शुक्ल ने अपने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि यह पदक हमारे सिविल डिफेंस के लिए बहुत ही गौरवांवित करने का पदक है। उन्होंने कहा कि यह पदक केवल चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र को नहीं मिल रहा है बल्कि हमारी पूरी टीम जो हमारे साथ 24 घंटे कार्य करती है चाहे वह कोरोना काल का समय रहा हो या कहीं भी आपातकाल हो या जुलूस सभी में हमारी पूरी टीम का नेतृत्व चीफ वार्डन अमर नाथ मिश्र ने सदैव शासन प्रशासन के साथ खड़े रहकर कार्य को अजांम दिया। वहीं मंगलवार को जैसे ही लिस्ट जारी हुई वैसे ही बधाइयों का तांता लगा रहा । अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बधाई देने के लिए सिविल डिफेंस, व्यापारी समाज और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा लगातार बधाइयां मिल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.