New Ad

अजब प्रेम की गजब कहानी अब किशोरियों की खुदकुशी की वजह तलाशेगी पुलिस

0
कुशीनगर: तमकुहीराज/सेवरही थाना क्षेत्र के भगवान पुर गंडक नहर में छलांग लगा देने वाली किशोरियों के बारे में सटीक जानकारी न मिलने से पुलिस अपनी कार्यवाही से वंचित हो रही थी लेकिन जैसे ही एक का शव मिला तो पुलिस अपनी कार्यवाही तेज कर उस तह तक जाना चाहती है कि आखिर कार यह नौबत कैसे आ ग‌ई कि लड़कियां अपनी जान देने के लिए दोनों एक साथ बहते गंडक नहर में कुद कर जान दे दी।
पुलिस अब घटना की तह में जाने के लिए लागातार प्रयास कर कुछ साक्ष जुटाने में लगी है। थाना तरयासुजान में दोनों लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज तो थी लेकिन विवेचक के द्वारा टाल मटोल करने की बात परिजनों ने बताया कि लड़कियां कही चली गई होगी आ जाएगी। लेकिन गुमशुदगी दर्ज के दुशरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल विडियो जिसमें दुपट्टा व चपल छोड़ नहर में छलांग लगाने वाली लड़कियों का मामला प्रकाश में आया
तो परिजन सेवरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवान पुर गंडक नहर पर पहुंच दुपट्टे व चपल की पहचान कर उनके होश उड़ गये और इस बात को तरयासुजान पुलिस को बताया कि यही लड़कियां हैं और इनके साथ अनहोनी हुआ है।तब मौके पर सेवरही पुलिस गोताखोरों के सहारे खोज बीन कर अपने दायित्वों को पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरती साथ ही एस डी आर एफ की टीम को बुला कर रेस्क्यू ऑपरेशन करवाने में सहयोग करती रही।
दोनों सहेलियों के नहर में कूदकर जान देने की बात से तरयासुजान पुलिस मंगलवार को तीसरे दिन शव मिलने के पहले तक इन्कार करती रही। पुलिस का कहना था कि जब तक दोनों मिल नहीं जातीं, तब तक जांच या कार्यवाही का कोई आधार नहीं बन रहा है।
एक किशोरी का शव मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी। और बुधवार को दुशरी लड़की का शव भी बरामद कर लिया गया।
लड़कियों के मोबाइल पर फोन करने व उस लड़कियों की कुद कर जान देने की बात तक कोचिंग मास्टर को कैसे पता चला जो शक व साक्ष के घेरे में सबसे पहले उन लड़कियों के कोचिंग टीचर असलम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी। यह कार्रवाई दूसरी किशोरी के पिता की तरफ से दी गई गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर की गई। पुलिस इस मामले में गुमशुदगी पहले ही दर्ज कर पुलिस अब असलम से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में अभी कई ऐसे राज बाहर आएंगे, जिसका किसी को अंदाजा भी न होगा ।क्योंकि एक गांव की रहने वालीं दो सहेलियों का एक साथ इस तरह नहर में हाथ पकड़ कर कूदना किसी को समझ में नहीं आ रहा है।
पुलिस दोनों किशोरियों का पता चलने से पहले कुछ भी बताने या कार्रवाई करने से इन्कार करती रही। इस संबंध में तरयासुजान थाने के इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि किशोरियों के बारे में कुछ पता न चलने के कारण कोई जांच या कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।अब तो दोनों का शव मिल ही गया है ।दोनों ने नहर में कूदकर जान दी थी। अब पुलिस की निगाह घटना के कारणों की तरफ है।
जांच के साथ-साथ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। कोचिंग टीचर को गिरफ्तार करने के बाद घटना से जुड़े हर पहलू पर गहनता से जांच की जाएगी। जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.