New Ad

अमेठी खबर लाइव

0

महेश यादव का एई लोक निर्माण के पद पर हुआ चयन

अमेठी : यूपीपीएससी की परीक्षा में चयन होने के बाद ग्राम भादर पूरे रामपाल का पुरवा निवासी महेंद्र कुमार यादव का चयन लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर हुआ है। महेंद्र की एक से पांच तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर में तथा छह से आठ तक कि पढ़ाई श्री आसलदेव इंटर कालेज में हुई।2009 में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन हुआ।

हाईस्कूल में 80.17 तथा इंटर में 90.8 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 2008 में बीटेक किया। नेट श्री नगर उत्तराखंड से किया। 7620 रैंक रही। आईआईटी रुड़की से वाटरशेड हाइड्रोलॉजी से एम टेक किया। एसएससी की ओर से सेंट्रल वाटर कमीशन में जेई के पद पर चयन हुआ। महेन्द्र ने इस सफलता का श्रेय चाचा बलिकरन यादव, रामसुंदर यादव, भाई रामजी यादव शिक्षक, राकेश यादव, सपा नेता सुनील चैरसिया आदि ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है।

 अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 बीघा गेंहूँ जलकर खाक


मुसाफिरखाना : घटना कोतवाली क्षेत्र के करपिया गांव के सिवान में रविवार की दोपहर हुई। अज्ञात कारणों से खेतों में आग में लगभग 25 बीघे गेंहूँ की फसल जलकर खाक हुई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक जगराम मौर्या, संतोष मौर्या, राकेश मौर्या और सालिकराम मौर्या के खेतों में खड़ी लगभग 25 बीघे गेंहूँ की फसल जलकर खाक हो गयी। राजस्व कर्मी आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं।

जल जीवन मिशन की जमीन का गौरीगंज तहसील ने किया चयन

अमेठी : वर्ष 2022 तक घर घर गाँव गाँव आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, जिस पर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है। 20 मार्च को आदेश की प्रति मिलते ही जिलाधिकारी अरुण कुमार के सक्रिय होते ही तहसील प्रशासन भी इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने में लग गया।
सरकार ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत 350 स्थानों पर टँकी बनाने का लक्ष्य दिया था जिसमें गौरीगंज तहसील को 85 का लक्ष्य मिला।

तहसील प्रशासन संयुक्त मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्या के निर्देशन में तहसीलदार घनश्याम भारती के देखरेख में नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय अपने टीम के साथ रात दिन मेहनत करके चिन्हित सभी 59 योग्य स्थानों की निर्विवादित जमीन चयनित कर दिया है जो जमीन जल निगम के सुपुर्द हो गयी है जिससे उन जगहों पर पानी की टँकी बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस कार्य में रजिस्ट्रार कानूनगो सन्तराम, लालमणि पाण्डेय, विजय रंजन, घनश्याम शुक्ला, प्रताप नारायण ओझा व जल निगम इंजीनियर अरुण शर्मा का सहयोग से ही ससमय पूर्ण हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.